BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मालपानी ने सुनी किसानो की समस्या



NAGDA(MPNEWS24)।   अत्यधिक वर्षा व सफेद मोजक रोग से खराब हुई सोयाबीन की फसलों को देखने व किसानों का हाल जानने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बंसत मालपानी ने करीब 12 गावो का दौरा किया। इस दौरान ग्राम झिरमिरा, दिवेल, लेकोडिया, घिनोदा, केसरिया, आक्याजागीर, चापानेर, मोकडी, बनवाड़ा, बेरछा, अलसी, निपानिया पहुँचे। कमल आर्य, रामकिशोर भाटी, दिलीप फतरोड, सावन भाटी, भारत भावदरिया, प्रवीण भाटी, कालूसिंह पटेल, संदीप मेवाती, राकेश धाकड, भगवतसिंह डोडिया, अनिल सोनी, रतनलाल वकतरिया, गोपी चैकीदार, रामेश्वर दास बैरागी, घनश्यामदास बैरागी, बाबूदास बैरागी, गिरधारीलाल वकतरिया, राजेश अटोलिया, समरथ धाकड़, दशरथ रारोतिया, जीवन गुर्जर, शेखर पाटीदार, अनिल पाटीदार, कान्हा पाटीदार, प्रकाश धाकड़, बलवंत गुर्जर, शम्भू गुर्जर, शवजी गुर्जर, मोतीसिंह गुर्जर,महेश चैधरी, कृष्णपाल चैधरी, केशुराम भील,ठाकर भील,पवन गुर्जर,मानाजी चैधरी आदि मौजूद थे।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं