नागदा- फूल ढोल ग्यारस पर अखाडों में हुई पूजा-अर्चना
MPNEWS24
-
सितंबर 08, 2020
Edit this post
NAGDA(MPNEWS24)। फूल ढोल ग्यारस पर शहर में इस बार कोई चल समारोह व झांकी नहीं निकाली गई। कोरेाना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के कोई आयोजन की अनुमति नहीं दी थी। जिस कारण शहर में किसी भी मंदिर व अखाड़े झंाकी नहंी निकाली गई। हांलाकि मंदिरों में अखाडों के संचालकों ने शासन के आदेश व सोश्यल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की।
अखाडों में हुआ पूजन
कोरोना के चलते अखाडों के कलाकार भी प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन समस्त अखाडों में पूजन व आरती कि गई। शीतलानंद व्यायामशाला में शाम 7 बजे पुजन किया गया। अतिथि नपा सीएमओ मोहम्द अशफाक खान थे। इस मौके अखाडे के उस्ताद जग्गा पहलवान, विशाल रघुवंशी, रविंद्रसिंह रघुवंशी, रोहित शर्मा, हनी मालवीय, जीवनसिंह ठाकुर, शिवा पहलवान आदि मौजूद थे। इसी प्रकार पवन पुत्र व्यायामशाला में हूए पूजन में अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, सीएसपी मनोज रत्नाकर, टीआई श्यामचन्द्र शर्मा थे। इस मौके पर विधायक गुर्जर, सीएसपी रत्नाकर, टीआई शर्मा का स्वागत शाल, श्रीफल व माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी भैरूलाल टाक, किशन काकाजी, गणेश पहलवान, बाबू पहलवान, शिवनारायण सैनी (सिब्बू पहलवान) आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि शहर में प्रतिवर्ष ढोल-ग्यारस पर रात भर झांकीयों का कारवा निकलता है। लगभग एक दर्जन मंदिर व आधा दर्जन अखाडो की झांकिया निकलती है। इन झांकियो के कारवे को निहारने के लिए बडी संख्या में आसपास के गांवो व कस्बे से लोग आते है। लेकिन इस वर्ष इस तरह का कोई आयोजन नहीं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें