BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा- इसी सप्ताह खिलेंगे किसानो के चेहरे, मिलेगी सर्वाधिक बीमाराशि - शेखावत



NAGDA(MPNEWS24)।   पूर्व विधायक दिलीपिंसंह शेखावत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नागदा-खाचरौद तहसील के लगभग 26 हजार किसानों को वर्ष 2019 में सोयाबीन की अनावरी का बीमा की राशि 142 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दिलायेगी।

शेखावत ने कहा कि वर्तमान विधायक को अब नौटंकी बंद कर देना चाहिये क्योंकि विगत वर्षो में नागदा-खाचरौद विधानसभा में वर्ष 2019 में करीब 90 इंच से ज्यादा वर्षा हुई थी लेकिन मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को उनकी सोयाबीन की फसल का नुकसानी का उचित मुआवजा भी नहीं दिलवा पाऐ। वर्तमान में भी जो बीमा किसानो को मिल रहा है वह इसलिए मिल रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार का अंशदान जो कमलनाथजी को 2200 करोड़ देना था वह मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किया गया।
शेखावत ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार होती थी उस वक्त अनावरी का मापदंड पूरी तहसील में अगर ओले गिरते थे या पूरी तहसील में नुकसानी होती थी तो बीमा का हकदार किसान होता था। भाजपा की सरकार ने पहले प्रत्येक हल्के को और अब प्रत्येक खेत को इकाई माना है। भाजपा सरकार चाहती है जिसका नुकसान हुआ है उसे लाभ अवश्य मिले।
शेखावत ने कहा कि 90 इंच वर्षा होने के बाद भी वर्तमान विधायक मुआवजा नहीं दिला पाए। लेकिन हमने 53 इंच वर्षा पर भी 45 हजार किसानो को 70 करोड़ से ज्यादा की राशि दिलवाई। जनता को बरगलाना आता है। कर्ज माफ करा नहीं सके, झूठे प्रमाण पत्र बांट कर नौटंकी की गई। कभी सिंचाई का रकबा बढ़ाने की मांग की, क्षेत्र में डेम या तालाब बनवा नहीं पाए, उचित सिंचाई के लिए बिजली व्यवस्था कांग्रेस सरकार में करवा नहीं पाए। इसलिये झुठी वाहवाही लेने का प्रयास मत करो। यह किसान हितैषी भाजपा सरकार का किसान हित में अच्छी नीतियों का परिणाम है कि लगातार किसान के हित में निर्णय होते रहे है।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं