NAGDA(MPNEWS24)। जलाशयों के लिए अमृत समान गिरने वाली बारिश शहर की सड़कों के लिए आफत बनकर गिरती है। कारण दो घंटे की बारिश शहर की सड़कों और बडे ओव्हर ब्रिज को छलनी कर देती है। नपा की लापरवाही के कारण गड्ढे दिनों दिन बड़े होते जाते है। विड़बना यह है कि नपा कार्यालय के सामने मौजूद सड़क गड्ढों से पटी-पड़ी है। अनदेखी के चलते रिपयेरिंग नहीं किया जा रहा है।
इन स्थानों पर आवागमन में हो रही परेशानीबारिश के चलते मुख्य बाजार की कई सडकें खराब हो गई है। गुर्जर मोहल्ले से भंवर सेठ चायवालों से लेकर नूतन स्कूल तक की सडक बेहद खस्ता हालत में हो चुकी है। यहाॅं कई दुर्घटनाऐं हो चुकी। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा नगर पालिका के जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी यहाॅं किसी भी प्रकार की मरम्मत आदि का कार्य नहीं किया गया है। इतना ही नहीं गड्डों को भरने के लिए भी मिट्टी आदि का उपयोग नपा द्वारा किया जा रहा है जो एक बारिश में ही धुल जाती है तथा गड्डे फिर वहीं के वहीं रह जाते है। ऐसे में नपा की कार्यप्रणाली को लेकर नागरिकों में अब आक्रोश दिखाई देने लगा है।
इसी प्रकार न्यूज ओवर ब्रिज व पुराना ओवर पर दर्जनों गड्ढे है। जिसकी चपेट में आने से आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती है। नपा सीएमओ अशफाक खान ने जल्द ही सड़कों का पेंचवर्क कर गड्ढों को भरने का काम शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें