NAGDA(MPNEWS24)। मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संघ जिला इकाई नागदा-उन्हेल द्वारा शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को सभी शिक्षको ने काली पट्टी बांधकर सरकार एवं शिक्षा नीतियों का विरोध किया तथा सत्र 2018-19 एवं 2019-20 आरटीई की प्रतिपूर्ति करने के संबंध में मांग रखी।
संगठन अध्यक्ष सर्वेशसिंह कुशवाह, नरेन्द्रसिंह गौतम, गणेश पाटीदार, सुनील कुमार भावे एवं शैलेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में विद्यालयों की समस्याओं के समाधान हेतु सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत एवं एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार को लिखित ज्ञापन देकर सरकार एवं शिक्षा विभाग की नीतियों के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज करवाकर 8 सुत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के रूप में दिया। जिसके अंतर्गत उज्जैन सांसद एवं पूर्व विधायक द्वारा जल्दी से जल्दी मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से बात कर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक गुर्जर द्वारा इस संदर्भ में विधानसभा में प्रश्न उठाने का आश्वासन दिया गया तथा तत्काल डीपीसी उज्जैन से दुरभाष पर चर्चा कर 7 दिवस के अंदर आरटीई फीस का भुगतान करने की बात कही गई।
इस अवसर पर उपस्थित शाला संचालक ईश्वरलाल शर्मा, सुनील कुमार रावल, नारायण धाकड़, दिलीप आंजना, पंकज भावसार, राधेश्याम पोरवाल, संजय आंजना, राजेश शर्मा, हरेन्द्रसिंह देवड़ा, महेश पालीवाल, गोपाल प्रधान, वासुदेव शर्मा, विजेन्द्रसिंह नर्वाण, मोनू प्रधान, आजाद खान, धर्मेन्द्रसिंह जादौन, अखिलेशसिंह डोडिया, लखन हटवा, विष्णु कुमावत, वकील मेव, विकास शर्मा एवं समस्त संचालकगण उपस्थित थे।
Home
खबर-जरा-हटके
नागदा - शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए शिक्षको ने 8 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा
नागदा - शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए शिक्षको ने 8 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा
MPNEWS24
-
सितंबर 08, 2020
Edit this post
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें