NAGDA(MPNEWS24)। कोरोना संक्रमण काल में लगभग 5 माह के बाद रविवार को नागरिकों ने बिना किसी रोक-टोक के शहर में आवागमन किया। केन्द्र सरकार द्वारा पुरे देश में लाॅकडाउन समाप्त करने के बाद यह पहला रविवार था जब नागरिकों को आने-जाने हेतु रोका नहीं गया हालांकि नगर पालिका की टीम द्वारा बीना मास्क के घुमने पर चालानी कार्रवाई को जरूर अंजाम दिया है। प्रशासन एवं व्यापारी संघों के आपसी तालमले के चलते आवश्यक वस्तुओं को छोडकर ज्यादातर शहर की व्यवसायिक दुकानें बन्द रही।
लाॅकडाउन खत्म करने के आदेश हुए जारीकेन्द्र सरकार द्वारा अॅनलाॅक 4.0 के तहत लाॅकडाउन को पुरी तरह से खत्म करने के निर्देश दिए है। साथ ही जारी निर्देशों में इस बात को भी कहा गया है कि राज्य बिना केन्द्र सरकार की अनुमती के किसी भी प्रकार का लाॅकडाउन नहीं लगा सकते है। इसी के चलते रविवार के लाॅकडाउन को खत्म किया गया है। केन्द्र सरकार जहाॅं जनजीवन को सामान्य बनाने का प्रयास कर रही है वहीं राज्य सरकारें प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए लाॅकडाउन जारी रखने के पक्ष में दिखाई दे रही है। लेकिन केन्द्र सरकार की अनुमती के बगैर लाॅकडाउन अब नहीं लगाया जा सकता है।
जिला कलेक्टर ने जारी किए थे आदेश
जिला कलेक्टर आशीषसिंह ने शनिवार को ही आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि संपूर्ण जिले में लाॅकडाउन खत्म कर दिया गया है। ऐसे में पुरे दिन शहर में इस बात का लेकर चर्चाओं का दौर गर्म रहा कि रविवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे अथवा नहीं।
प्रशासन एवं व्यापारी संगठनों ने निकाला रास्ता
क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के चलते स्थानिय प्रशासन द्वारा व्यापारी संगठनों से चर्चा कर बीच का रास्ता निकाला तथा गुमाश्ता कानून के तहत साप्ताहिक अवकाश के रूप में रविवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द रखे जाने की अपील की गई। किराना व्यापारी संघ ने जहाॅं लिखित में अनुविभागीय अधिकारी के पत्र प्रेषित कर रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखे जाने की मांग की थी। इसी प्रकार व्यापारी महासंघ एवं नागदा व्यापारी संघ ने भी रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखे जाने की अपील व्यापारियों से की। इसके बाद संपूर्ण शहर में मुनादी करवा कर रविवार साप्ताहिक अवकाश रखा गया।
छुटपुट दुकाने खुली, आवश्यक वस्तुऐं भी उपलब्ध रही
रविवार को प्रशासन, व्यापारिक संगठनों के आव्हान के बाद शहर में छुट-पुट दुकानें ही खुली। हालांकि आवश्यक वस्तुओं जिसमें दवाईयों की दुकान, दुध जैसी आवश्यक वस्तुऐं शहरवासियों को सहजता से उपलब्ध रही। इसी प्रकार बारबर एसोसिएशन द्वारा भी रविवार के स्थान पर मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रखे जाने की बात कही। कुछ केश शिल्पीयों ने दुकान खोली भी लेकिन शाम होते-होते वह भी अपने घरों को लौट गए।
हमारा रविवार-हमारा परिवार
किराना व्यापारी संघ द्वारा पूर्व से ही हमारा रविवार हमारा परिवार अभियान के चलाया जा रहा है। इसी के चलते संगठन द्वारा नागदा, खाचरौद, उन्हेल आदि के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपील की थी कि रविवार को अवकाश रखकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इसी को लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकरियों के हस्ताक्षर एक पत्र भी शनिवार को एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार को सौंपा गया। पत्र प्रेषित करते समय संरक्षक मनोज राठी, अध्यक्ष किशोर सेठिया, महेन्द्र राठौर, किरण पोरवाल आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें