BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - सल्फ्युरिक एसीड को चंबल नदी में बहाने के लिए लाया गया नागदा - दुबे पुलिस की भूमिका को लेकर एसपी को लिखा पत्र



NAGDA(MPNEWS24)।   औद्योगिक शहर नागदा में लगातार टेंकरों के माध्यम से जहरीला रसायन बहाऐ जाने की घटनाऐं बढती ही जा रही है, कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। सल्फयुरिक एसीड से भरा एक टेंकर क्षेत्र में खडा पाऐ जाने के बाद चंबल बचाओ आंदोलन के संयोजक दिनेश दुबे ने इस पुरे मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।

मामले में प्रेस बयान जारी कर दुबे ने बताया कि एसिड माफियाओं के गिरोह द्वारा लगातार रात को चंबल नदी मे जहरीला एसीड बहाया जा रहा है। उन्होंने स्थानिय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंबल नदी मे ऐसिड ढोलने का गोरखधंधा फलफूल रहा है और क्षेत्र के नागरिकों केा गंभीर बिमारीयों में झोकते हुए बेमौत मार रहे है।
दुबे ने बताया कि 3 सितंबर को पुलिस द्वारा एसिड माफियाओ के एक टेंकर को नागदा बायपास रुद्राक्ष होटल के समीप से पकडा गया जिसका नबंर एमपी 09 एचएच 9299 है जो कि सुखविंदर कौर सलूजा इंदौर के नाम से आरटीओ मे रजिस्टर्ड है। ताज्जुब की बात यह है कि उक्त टेंकर को नागदा मंडी पुलिस ने अपनी कस्टडी में नही लिया। टेंकर का ड्राइवर पिपल्यामोलू का रहने वाला है जो कि मौके से भाग गया। वाबजूद इसके अधिकारियों द्वारा टेंकर को लाकर अपनी निगरानी मे रखना उचित नही समझा जबकि टेंकर मे 50 प्रतिशत का वेस्ट सलफ्यूरिक एसिड भरा हुआ है। प्रदूषण बोर्ड उज्जैन की रिपोर्ट अनुसार टेंकर मे 2 लाख प्रतिशत क्लोराइड, 2 लाख प्रतिशत सल्फेट सही कई खतरनाक रसायन पाये गये जो शहर की जनता को बेमौत मारने के लिए काफी है। सवाल यह उठता है कि वडोदरा गुजरात के बुधवारा स्थित कंपनी से उक्त रसायन को भर कर मेघनगर स्थित केमिकल कंपनी मे खाली किया जाना था लेकिन उक्त टेंकर को 150 किलोमिटर दूर नागदा भरकर क्यो लाया गया ?
दुबे ने कहा कि स्थानिय अधिकारियों का एसिड माफियाओ पर वरदहस्त इतना जबरदस्त है कि इस टेंकर को बायपास पर एकांत मे खड़ा कर चुपचाप वेस्ट सलफ्यूरिक वेस्ट एसिड को दूसरे टेंकर मे भरकर चंबल नदी मे ढोला जा रहा है। रातभर बायपास पर वेस्ट ऐसिड के टेंकरो का मजमा लगा रहता है चंबल मे ऐसिड ढोलने वालो की हौड लगी रहती है। दुबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में इतना सख्त पहरा पुलिस का है बावजुद इसके शहर के आसपास एसीड नदी-नालों में बहाया जा रहा है। दुबे ने उक्त पुरे मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को प्रदान करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं