Nagda(mpnews24)। जय किसान ऋण मांफी योजना अन्तर्गत उज्जैन जिले में 10352 किसानों के 64 करोड 51 लाख 11 हजार 502 रूपये की द्वितीय चरण की राशी स्वीकृत होकर विभिन्न बैंको को प्राप्त को प्राप्त हो चुकी है।
यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि ऋण मांफी के द्वितीय चरण में तत्कालीन कृषि मंत्री सचिन यादव की उपस्थिति में खाचरौद क्षैत्र में 2548 किसानों को 16 करोड 68 लाख रूपये के जय किसान ऋण मांफी के प्रमाण-पत्र बांटे गए थे उसी के अन्तर्गत क्षैत्र के 1602 किसानों को 10 करोड 30 लाख 49 हजार 922 रूपये की राशी जिला सहकारी सोसायटीयों को प्राप्त हो चुकी है। जिसमें 1290 किसानों को 8,92,44,128 रूपये पीए खाते धारकों के तथा 312 एनपीए खाते धारक के 1,38,05,794 रूपये प्राप्त हुए है।
श्री गुर्जर ने बताया कि जय किसान ऋण् मांफी योजना अन्तर्गत प्रथम चरण में 50 हजार रूपये तक के ऋण मांफ किये गये थे द्वितीय चरण में 50 हजार से 1 लाख रूपये तक के ऋण प्रमाण पत्र बांटे थे। द्वितीय चरण हेतू उज्जैन जिले में 10352 किसानों के 64 करोड 51 लाख 11 हजार 502 रूपये की राशी आयी है जिसमें पीए खातेधारकों के 8715 किसानों को 60,45,14,498 रूपये तथा एनपीए खाते धारकों के 1637 किसानों को 4,05,97,004 रूपये का ऋण किसानों का मांफ होकर खाते में डालने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
श्री गुर्जर ने बताया कि जय किसान ऋण मांफी के अन्तर्गत खाचरौद में बांटे गए ऋण मांफी प्रमाण-पत्र 50001 से 100000 तक पीए (ड्यू) खातेधारको के तथा ओव्हर ड्यू एनपीए खाते धारकों के 1000 से 200000 तक के ऋण मांफी के प्रमाण-पत्र जो वितरित किए गए थे वह राशी 22 सितम्बर 2020 को विभिन्न जिला सहकारी सोसायटीयों को प्राप्त को हो चुकी है तथा उनके द्वारा किसानों के खातों में डाली जाना प्रारंभ कर दी है।
श्री गुर्जर ने बताया कि कमलनाथ सरकार द्वारा जय किसान ऋण मांफी योजना के तहत मांफ किए गए किसानों की ऋण की राशी डालने के अपने वादे को पुरा किया है एवं शीघ्र ही बचे हुए किसानों के ऋण मांफी की राशी भी उनके खाते में डालने हेतू कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें