BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - सांसद फिरोजिया ने केन्द्रीय उर्जा मंत्री से मुलाकात कर नागदा में थर्मल पावर या अन्य प्रोजेक्ट लगाने का किया अनुरोध क्षेत्र में उपलब्ध है एनटीपीसी की एक हजार से अधिक भूमि



Nagda(mpnews24)।   क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवींकरणीय उर्जा मंत्री आरके सिंह से दिल्ली में मुलाकात कर नागदा के समीप एनटीपीसी की एक हजार बीघा उपलब्ध भूमि पर थर्मल पावर अथवा कोई अन्य प्रोजेक्ट लगाने का अनुरोध किया है।


मंत्री श्री सिंह से मुलाकात करते हुए सांसद फिरोजिया ने उन्हें अवगत कराया कि उनके लोकसभा क्षेत्र उज्जैन के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक शहर नागदा में एनटीपीसी की लगभग एक हजार बीघा से अधिक भूमि उपलब्ध है। वर्तमान में उपरोक्त भूमि लगभग 2 दशक पहले किसानों से अधिग्रहित की गयी थी। उक्त जमीन पर एक बडे प्रोजेक्ट की स्थापना होना थी, लेकिन बाद में वह प्रोजेक्ट यहां से अन्यंत्र जगह के लिए चिन्हित हो गया था। उसके बाद से ही करोडों रूपये मूलक् की यह बेशकीमती भूमि लावारिस हालत में पडी हुई है। इस जमीन पर किसी तरह का थर्मल पावर या अन्य प्रोजेक्ट स्थापित कर इस जमीन का उपयोग किया जा सकता है।
सांसद फिरोजिया ने केन्द्रीय उर्जा मंत्री श्री सिंह से अनुरोध किया कि इस जमीन का सर्वे कराकर अतिशीघ्र किसी बडे प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित किया जावे जिससे की क्षेत्र में विकास के साथ ही इस जमीन का सदुपयोग भी किया जा सके।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं