Nagda(mpnews24)। नवागत अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने नागदा की कमान संभालने के साथ ही शहर की विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं को परखने का कार्य आरंभ कर दिया है। एक दिन पूर्व ही सिविल हाॅस्पिटल नागदा का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद शनिवार को एसडीएम श्री गोस्वामी एप्रोचरोड पर नपा की सफाई व्यवस्था को देखने पहुॅच गए। इस दौरान तहसीलदार राजेन्द्र गुहा भी उनके साथ मौजुद थे। एसडीएम एवं नपा प्रशासक श्री गोस्वामी ने एप्रोच रोड पर पहुॅंच कर स्वयं वहाॅं फैली गंदगी को लेकर नपा के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था का समुचित ख्याल रखा जाऐ।
श्री गोस्वामी ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि नपा कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि एप्रोच रोड चुंकी मण्डी क्षेत्र को बिरलाग्राम से जोडती है यहाॅं लगातार शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों का आवागमन रहता है ऐसे में एप्रोच रोड को सुव्यवस्था बनाऐ जाने की रूपरेखा वह आगामी दिनों में बना रहे है। साथ ही यहाॅं वृहद पौधारोपण किए जाने को लेकर भी वह काफी आशान्वित है जिससे की शहर की मुख्य सडक को सुन्दरतम रूप दिया जा सके।
एसडीएम श्री गोस्वामी ने नगर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किए जाने को लेकर भी आवश्यक निर्देश नपा कर्मचारियों को दिए हैं साथ ही नपा द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था को भी परखा। इस अवसर श्री नपा के सेनेटरी इन्सपेक्टर आदि भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें