नागदा- म.प्र. प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ की बैठक संपन्न
MPNEWS24
-
सितंबर 08, 2020
Edit this post
NAGDA(MPNEWS24) । मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ भोपाल जिला इकाई नागदा-उन्हेल की बैठक प्रांतीय सचिव दीपेश ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें सभी अशासकीय संस्थाओं ने प्रशासन से अपनी मांगो को मनवाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में समस्त अशासकीय स्कूलों में सत्र 2016-17 से लेकर सत्र 2019-20 तक की आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति शीघ्र की जाए। बिना किसी आधार सत्यापन के जो अभी रूकी हुई है। जिसके कारण अशासकीय संस्थाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सत्र जिसके तीन महीने बीत गए है एवं अभी तक स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। जिसके बाद अशासकीय स्कूलों पर संकट गहरा गया है। संगठन ने मांग की है कि यदि प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानता है तो सभी जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर 10 सितम्बर तक सभी अशासकीय शालाएं बंद कर कलमबंद हड़ताल की जाएगी। आफिस के अन्दर होने वाले समस्त कार्यो को निष्कासित करेगी और 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का भी सभी अशासकीय संस्थाएं बहिष्कार करेगी। इसके साथ ही अशासकीय स्कूल संचालक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करायेंगे।
बैठक में नागदा इकाई अध्यक्ष सर्वेशसिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष नारायण धाकड़, ईश्वरलाल शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह जादौन, सचिव नरेन्द्रसिंह गौतम, सहसचिव संजय आंजना, धर्मेन्द्र गाजी, गोपाल प्रधान, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, मिडिया प्रभारी दिलीप आंजना, सहमीडिया प्रभारी मनोज प्रधान, संरक्षक सुनील कुमार भावे, वासुदेव शर्मा, सुनील कुमार रावल, आजाद खान एवं समस्त अशासकीय स्कूल संचालक सदस्य उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें