BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा- सांसद फिरोजिया ने नागदा-खाचरौद विधानसभा में खराब हुई फसलों का किया निरीक्षण कहा में हर संकट की घड़ी में आप के साथ, चिंता की जरूरत नहीं

NAGDA(MPNEWS24) । बुधवार को सांसद अनिल फिरोजिया ने नागदा-खाचरोद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान किसानों ने सांसद फिरोजिया को खराब फसलों की जानकारी देते हुवे अन्य परेशनियों से भी अवगत करवाया। सांसद ने भी किसानों को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में मै हर तरह से आप के साथ हु। चिंता करने की जरूरत नही है। में आप की इस परेशानी से मुख्यमंत्री को अवगत करवाऊँगा। मडावदा सभा में उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को किसानों के यहां दिवाली मानेगी नागदा-खाचरौद विधनसभा के 26 हजार से अधिक किसानों को 165 करोड़ से अधिक का 2019 का सोयाबीन का फसल बीमा मिलेगा। ये बीमा इसलिए मिल पा रहा है क्योंकि शिवराजसिंह चैहान ने मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही सरकार के हिस्से की प्रीमियम की राशि बीमा को जमा की। जबकि ये राशि कमलनाथ को बहुत पहले ही जमा करवा देना थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया था। सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डल पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत सहित पार्टी के अन्य नेताओं व प्रशासनिक अमले ने हताई पालखी से दौरे की शुरुआत की। सुबह से शाम तक दर्जनभर से अधिक गाँव के लोगों के बीच पहुचकर उनकी परेशानियों को सुना और खेतों में पहुँचकर फसलों का निरीक्षण भी किया। घोड़ा रोज के आतंक को लेकर कार्ययोजना बनाने के दिये आदेश सांसद को किसानों ने बताया कि उनकी फसल का बड़ा हिस्सा घोड़ा रोज चट कर जाती है। इस पर सांसद ने मौके से ही वन विभाग के अधिकारी को फोन किया और इसके लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। यह थे उपस्थित इस अवसर पर पूर्व विधायक परलालसिह राणावत, दयाराम धाकड़, कमलेश अनिल शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यामुबाई, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सेठी, लक्ष्यमिनारायन सांगितला, धर्मेश जायसवाल, लालसिह बंजारी, अशोक मावर, मांगीलाल पाटीदार, सूर्यप्रकाश शर्मा, अश्विन ढिंढोरकर, राकेश यादव, जीवनसिंह आंजना, सीएम अतुल, चेतन शर्मा, दिनेश जाट, रामसिंह शेखावत, राजेश धाकड़, अज्जू बना आदि मौजूद रहे।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं