BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

श्री शिवदुर्गा मंदिर पर आज भव्य महाआरती का आयोजन नवमी पर 11 हजार दीपों से सजेगा मंदिर प्रांगण



Nagda(mpnews24)। दुर्गापुरा स्थित श्री शिवदुर्गा विकास समिति की संरक्षक श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह ठाकुर (बब्बु सरकार) के द्वारा एक लाख रूपये कि लागत से हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है। जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को मंदिर पर भव्य महाआरती का आयोजन रखा गया है। महाआरती के इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर शिकरत करेंगे। सांय 7 बजे होने वाली महाआरती में बतौर विशेष अतिथि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, समाजसेवी जीवनसिंह गुर्जर व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
21 सौ दीपों से सजाया मंदिर
नवरात्रि के प्रथम दिवस मंदिर परिसर को 21 दीपों से सजाया गया। इसी प्रकार यहाॅं पर प्रतिदिन 251 दीप की बढत को नियमित रूप से विशेषकर नवमी पर 11 हजार दीप प्रज्जवलित किये जावेंगें। समिति पदाधिकारियों ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संध्या के समय श्रमदान कर महाआरती का लाभ लेवें।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं