Home
देश विदेश
नागदा- जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में 16 मोबाइल जरूरतमंद छात्राओं को प्रदान किये गये
नागदा- जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में 16 मोबाइल जरूरतमंद छात्राओं को प्रदान किये गये
MPNEWS24
-
सितंबर 08, 2020
Edit this post
NAGDA(MPNEWS24)। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में प्राचार्य डाॅ. केबी गुप्ता द्वारा बताया गया कि विद्यालय मंे अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कोविड 19 महामारी की बजह से आॅनलाइन अध्ययन करवाया जा रहा है। विद्यालय के कुछ छात्र, छात्राऐं जो कि बहुत गरीब तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के है उनके पास आॅन-लाइन कक्षा में भाग लेने हेतु कोई साधन नहीं है। जिससे उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। ऐसे विद्यार्थियांे हेतु विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गुप्ता ने सुल्तानसिंह शेखावत पूर्व केबीनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन से अनुरोध किया कि वे इन विद्यार्थियों की आॅनलाइन पढाई हेतु मोबाइल अथवा कम्यूटर प्रदान करवाये जायें। जिसके बाद मात्र तीन दिनों के भीतर ही श्री शेखावत, द्वारा बिरलाग्राम की एक संस्था द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के विद्यार्थियों हेतु डेल कम्पनी के 5 डेस्कटाॅप कम्यूटर प्रदान किये गये थे इसी प्रकार शुक्रवार को विद्यालय की छात्राओं को 16 सेमसंग कंपनी के ऐन्ड्रायड मोबाइल प्रदान किये गये जिसमें से 2 प्रभा गैस ऐजेन्सी खाचरौद, 2 गोपाल उपाध्याय, पत्रकार स्वदेष, महिदपुर रोड, पालक भूपेन्द्रसिंह राठोड, ग्राम सगवाली, 1 विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. केबी गुप्ता द्वारा एवं 10 मोबाइल एक प्रायवेट संस्था नागदा द्वारा प्रदान किये गये। जिसके बाद विद्यालय के प्राचार्य द्वारा श्री शेखावत एवं समस्त दान दाताओं को धन्यावाद ज्ञापित किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें