नागदा- पथ पर विक्रेताओं को फोन-पे पर मिलेगा कैशबैक
MPNEWS24
-
सितंबर 08, 2020
Edit this post
NAGDA(MPNEWS24) । नगरपालिका द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पथ पर विक्रय करने वाले सत्यापिक हितग्राहियों को डिजीटल पैमेंट से जुडने के लिए पेमेंट एग्रीगेटर फोन-पे के माध्यम से हितग्राहियों के यूपीआई जनरेट किए जा रहे है। यूपीआई जारी होने के बाद हितग्राहियों को कैशबैक की सुविधा प्राप्त होगी साथ ही आसानी तरीके से वह लेनदेन कर सकेेंगे। सीएमओ मो. अशफाक खान ने समस्त पात्र पथ विक्रेता हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक अपना यूपीआई जनरेट कर शासचन की योजना का लाभ लेे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर सुनिधि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही को 10 हजार का ऋण एक वर्ष के लिए बिना ब्याज के बैंक के माध्यम से दिया जाएगा। यदि हितग्राही अपने ऋण की किस्त यूपीआई प्लेटफार्म के माध्यम से अदा करता है तो उसको कैशबैक का लाभ मिलेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें