BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - पन्द्रह दिवस में करें शहर की समस्याओं का निराकरण, नहीं तो करेंगे आंदोलन कांग्रेस ने मुनपा अधिकारी को दिया ज्ञापन



Nagda(mpnews24)।   जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने शहर की विभिन्न समस्याओं को पन्द्रह दिवस में हल कर नागरिकों को मूलभूत सुविधाऐं प्रदान करने हेतु एक पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशफाक खान को लिखा है। प्रेषित पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि यदि 15 दिनों उक्त समस्याओं का हल नपा द्वारा नहीं किया गया तो कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जावेगा। पत्र में इस बात भी उल्लेख किया गया है कि नपा के क्षैत्राधिकार से संबंधित नगर की विभिन्न समस्याओं जिन पर नागरिकों व हमारे द्वारा समय-समय पर नपा के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यानाकर्षित करने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते नागरिकों का नपा के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है।

इन समस्याओं को लेकर लिखा पत्र
श्री स्वामी ने पत्र में उल्लेख किया है कि सम्पूर्ण शहर में आवारा मवेशी विचरण कर रहे है आये दिन नागरिकों के साथ गंभीर र्दुघटनाएं घटित हो रही है जिसमें आवारा मवेशियों द्वारा नागरिकों को गंभीर रूप से घायल भी किया जा रहा है लेकिन नगर पालिका नागदा के जिम्मेदारों को उपरोक्त घटनाओं के संबंध में जानकारी होने के बाद भी इसका निराकरण नहीं किया जा रहा है जो नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। इसी प्रकार सम्पूर्ण शहर के विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाईट बंद पडी हुई है अंधेरा होने से असामाजिक तत्वों निर्बाद्ध रूप से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे है माताओं, बहनों का अंधेरा होने के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वहीं वर्षा काल के इस मौसम में सांप, बिच्छु व जहरीले जीव घरों के अंदर प्रवेश कर रहे है। नगर पालिका परिषद् के अधिकारियों को इस संबंध में बताने पर स्ट्रीट लाईट का सामान नहीं होने का गैरजिम्मेदाराना जवाब दे दिया जाता है।

विभिन्न वार्डो में बन रही जल भराव की स्थिति, जल्द करें हल
श्री स्वामी ने कहा कि विगत एक माह से ज्यादा नगर के विभिन्न वार्डों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है लेकिन जल निकासी का कोई प्रबंधन नगर पालिका परिषद्, नागदा द्वारा नहीं किया जा रहा है जन्मेजय अपार्टमेंट के पिछे, कम्युनिटी हाॅल के सामने चर्च, श्रीराम मंदिर साई मंदिर के सामने नाला, एप्रोच रोड के पास, पाल्या रोड, 56 ब्लाॅक, विद्यानगर, प्रकाश नगर आदि क्षैत्रों में जल जमाव के कारण मच्छर व गंदगी होने से बिमारियां पनप रही है लेकिन नगर पालिका परिषद् द्वारा जल जमाव की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों में सडक पर लगे वक्षों की टहनियां बिजली के तारों से सम्पर्क में आने के कारण र्दुघटनाएं आये दिन घटित हो रही है नागरिकों द्वारा वक्षों की छटनी के लिए कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है लेकिन गाडी खराब पडी हुई है की बात बोलकर नागरिकों को रवाना कर दिया जा रहा है जबकि खराब पडी हुई गाडी को सुधारने के लिए नगर पालिका द्वारा ना तो कोई पहल की जा रही है ना ही नया वाहन खरीदा जा रहा है। श्री स्वामी ने कहा कि शहर के वाशिंदे ईमानदारी से नपा का टैक्स जमा करते हैं, बावजुद इसके नपा द्वारा मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।

चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी
श्री स्वामी ने मुनपा अधिकारी से कहा है कि जनहित में व नगर हित में उपरोक्त गंभीर समस्याओं का 15 दिवस के भीतर तत्काल निराकरण करने के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये जाये। 15 दिवस के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जनहित में कांग्रेस आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं