BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - नगर पालिका ने चलाया शहर में सफाई अभियान, कचरा एकत्रित स्थलों की भी सफाई की



Nagda(mpnews24)।   स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अभियान के तहत नगर को कचरा मुक्त करने की दृष्टि से मुख्य नपा अधिकारी अशफाक खान के निर्देशानुसार स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चैहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे के नेतृत्व में रविवार को प्रातः 8 बजे से शहर के बीचो-बीच कचरे अड्डों को जेसीबी व डंपर के माध्यम से सम्पूर्ण रूप से साफ किया गया।

नपा अधिकारियों, कर्मचारियों ने रविवार की सुबह से सबसे पहलेकृष्णा जिनिग फैक्ट्री, वर्धमान स्कूल के पीछे, एप्रोच रोड़ के समीप, न्यू ओवर ब्रिज के नीचे, जन्मेजय अपार्टमेंट के पीछे, महिदपुर नाका, अशोक कॉलोनी, मेहतवास, सहित अन्य कचरा एकत्रित क्षेत्रों की सफाई की।

इस संबंध में मुनपा अधिकारी श्री खान ने बताया कि शहर के कचरे अड्डों को साफ किया गया है अब प्रयास होगा कि किसी कचरे अड्डे पर कचरा इकट्ठा नही हो। मुनपा अधिकारी श्री खान ने शहरवासियों से भी विन्रम अपील है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को कचरा गाड़ी में ही डाले। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करे। सफाई के दौरान स्वच्छता टीम के सन्दीप चैहान नपा पिंटू कल्याणे, यश सेन, लक्की सेन, रणजीत, नरेंद्र, महेश चंदेल, आदि उपस्थित थे।


शनिवार को एसडीएम गोस्वामी ने दौरा कर दिए थे निर्देश
नपा प्रशासक एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने शनिवार को ही एप्रोच रोड पर एकत्रित काफी गंदगी की साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने उक्त स्थल पर स्वयं उपस्थित होकर अधिकारियों को निर्देशित किया तथा संपूर्ण शहर को कचरा मुक्त किए जाने की बात भी कही थी।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने थाली बजाते हुए दिया था ज्ञापन
दो दिन पूर्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा नगर पालिका कार्यालय के सामने एकत्रित होकर थाली बजाते हुए शहर में ध्वस्त हो चुकी सफाई व्यवस्था की और प्रशासक एवं नगर पालिका का ध्यान आकर्षित किया था। इस दौरान तहसीलदार ने प्रशासन की और से आश्वासन दिया था कि सात दिवस में मांगों का निराकरण कर दिया जाऐगा।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं