एसडीएम गोस्वामी ने पुछा स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेती है ?
कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा करते हुए एसडीएम श्री गोस्वामी ने होम आईसोलेशन में रहकर अपना उपचार करवा रहे सभी कोरोना संक्रमितों से पुछा की स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार आपसे संपर्क में रहकर आपकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेती है या नहीं ? जिस पर सभी ने कहा कि उन्हें घर पर ही समुचित उपचार मिल रहा है। गौरतलब है कि प्रशासन ने लो सिम्टोमेटिक मरीजों का उपचार घर पर ही रख कर करने का निर्णय लिया है। ऐसे में यदि किसी को कोई गंभीर समस्या होती है तो उन्हें तत्काल उज्जैन रेफर कर दिया जाता है।
कैसे आ गए कोरोना की चपेट में
एसडीएम गोस्वामी ने संक्रमितों से यह जानने का प्रयास भी किया कि आखिर वह कैसे इस बिमारी की चपेट में आ गए। साथ ही उनसे यह जाना गया कि स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर आकर चेकअप कर रहे है या नहीं, खाने पीने की आवश्यक वस्तु उपलब्ध हो पा रही कि नहीं और उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही। एसडीएम ने कहा कि ऑक्सीजन लेवल एवम् बॉडी टेम्प्रेचर लगातार मॉनिटर करने हेतु, एवम् किसी प्रकार की सांस लेने में समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकों की सलाह लें। इस दौरान कंटेनमेंट एरिया एवम् कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल के नियम पालन करने के लिए समझाइश दी गई।
इन कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया दौरा
प्रशासनिक अमला सबसे पहले पाडल्या रोड पर पहुॅंचा जहाॅं पर तीन कंटेनमेंट क्षेत्र बने हुए है। उसके बाद गुलाबबाई काॅलोनी, ओझा काॅलोनी, जन्मेजय स्कुल, मनोहर वाटिका, श्रीराम काॅलोनी, हाॅउसिंग बोर्ड, स्टाफ काॅलोनी, बिरलाग्राम आदि स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुॅंच कर कंटेनमेंट क्षेत्र में रह रहे कोरोना संक्रमितों एवं अन्य नागरिकों से चर्चा की।
यह थे सम्मिलित
कंटेनेमेंट क्षेत्र का दौरा करते समय एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर के अलावा तहसीलदार राजेन्द्र गुहा, नपा नोडल अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी, मेडिकल आॅफिसर डाॅ. जितेन्द्र वर्मा, एसडीएम कार्यालय के महेन्द्र अरोडा, नपा कर्मचारी ललीत पंथी, स्वास्थ्यकर्मी नितेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें