BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - स्नेह द्वारा एडिप योजना के तहत 31 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण



Nagda(mpnews24)।   लायंस ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना एवं दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु कार्यरत संस्था स्नेह, सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संकुक्त तत्वाधान में 19 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण सूरज स्नेह परिसर में संपन्न हुआ।

स्नेह के परियोजना अधिकारी महेशचंद्र राठौड़ ने बताया की कोरोना के चलते विगत कई माह से दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण की कमी के कारण समस्या में थे। इस हेतु स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने भारतीय क्रत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा केंद्र सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत दो दिवसीय परिक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित शिविर में 19 दिव्यांग हितग्राहियों कृत्रिम अंगों एवं केलिपर्स का वितरण किया गया।

इन सामग्रीयों का निरूशुल्क वितरण
शिविर में चयनित हितग्राहियों को वितरण शिविर के माध्यम से 2 कृत्रिम हाथ, 3 कृत्रिम पैर, 13 केलिपर्स प्रदाय किये गए। इसके साथ ही 13 दिव्यांगजनों का परिक्षण कर उन्हें 1 कृत्रिम हाथ, 4 कृत्रिम पैर, 8 केलिपर्स प्रदाय किये जाने हेतु चयनित किया।

आज होगा खाचरौद में परीक्षण
गौरतलब है कोरोना में जहाँ कई गतिविधियाँ रुक गयी है वंही संस्था स्नेह द्वारा निरंतर सेवा गतिविधिया कर दिव्यांगजनों के पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्नेह के खाचरौद स्थित सेटेलाइट सेण्टर में आज दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण एवं परिक्षण किया जा रहा है।

इनका रहा सहयोग
शिविर में स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, स्नेह की निदेशक डॉ. नैना क्रिस्चियन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम दिल्ली से डॉ. उमेश पी. एण्ड ओ, टेक्नीशन श्याम कपुर एलिम्को उज्जैन के अनुज धाकड़,  स्नेह के विपलव चैहान, चन्दन सिंह शर्मा, जीवेन्द्र बिसेन, दिनेश दस्लानिया ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं