Nagda(mpnews24)। बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता म.प्र.पं.क्षे.वि.कं.लि.मि. पिपलौदा बागला राकेश खांकरे पिता राधेश्याम खांकरे ने 202 ए. अलकापुरी उज्जैन ने 21 सितम्बर को बागल डेम से 500 लीटर ट्रान्सफार्मर आईल चोरी होने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया था जिस पर थाना बिरलाग्राम पर अपराध क्र. 361/20 धारा 379 भादवि का कायम किया जावकर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना एसपी मनोज कुमारसिंह, एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन व निर्देशन में उनके द्वारा 24 सितम्बर को ग्राम भाखेडा में आरोपीयों के दिखने की मुखबिर सूचना मिलने पर सउपनि हेमन्त कुमार कटारे को मय फोर्स के आरोपीगणों की तलाश हेतु रवाना किया। भाखेडा पहुॅंचने पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर तीन व्यक्ति दिखे, जिन्हें पकडकर नाम, पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम खाजू खां पिता फकीर मोहम्मद जाति पिंजारा, सद्दाम उर्फ सुखिया पिता खाजू खां, शिवराम पिता गोवर्धन जाति बागरी सभी निवासीगण कुण्डला होना बतायाजिनसे आॅईल चोरी के बारे में पुछताछ करने पर आईल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर ट्रांसफार्मर आईल के संबंध में पुछताछ कर उनसे 4 केन आईल 140 लीटर व एक ट्रेक्टर पावर ट्रेक बिना नम्बर का ट्राली सहित जप्त किया गया। पुलिस कार्यवाहीं में थाना प्रभारी श्री जादोन, सउनि हेमन्त कुमार कटारे, आरक्षक दीपक पाल, सुरेश डांगी, कालुराम की भूमिका सराहनिय रही।
नागदा - बिरलाग्राम पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से आॅईल चोरी करने वालों को पकडा
Mpnews24
-
सितंबर 25, 2020
Edit this post
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें