Nagda(mpnews24)। ग्राम सिमरोल के कृषक इन दिनों अजीब प्रकार की मुसीबत में घिरे हुए है। उनकी मेहनत एवं खून पसीने की फसल को अज्ञात लोगों द्वारा आग के हवाले किया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें लाखों रूपयों का नुकसान हो रहा है। कुछ ऐसे में ही मामले में एक कृषक द्वारा गत दिनों बिरलाग्राम पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। बताया जाता है कि एक नातरे के मामला होने के बाद से ही गांव में उक्त प्रकार की घटनाऐं हो रही है।
क्या है मामलामामले में हमारे प्रतिनिधि को गांव के कृषक चेनसिंह पिता भैरूलाल द्वारा सीएसपी मनोज रत्नाकर के कार्यालय में की गई शिकायत की प्रति उपलब्ध करवाते हुए बताया कि 24 सितम्बर की रात्रि 10 से 11 बजे के मध्य उसके खेत पर रखी लगभग 6 बीघा की सोयाबीन की फसल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई। जिसके चलते पुरी सोयाबीन जलकर खाक हो गई है। आवेदक ने बताया कि इस प्रकार की घटनाऐं गांव में लगातार हो रही है। उसने बताया कि उनके गांव के बहादुर पिता मोहनसिंह द्वारा ग्राम कितुखेडी की महिला गीताबाई पिता हीरालाल से दुसरा विवाह तलाक लेकर किया है। गीताबाई का पहला विवाह पेलावडी के गिरवरलाल से हुआ था जिनका न्यायालय से तलाक हो चुका है तथा ग्राम सिमरोल में दुसरा विवाह हुआ है। आवेदक ने बताया कि उक्त विवाह के बाद से ही लगातार गांव में इस प्रकार की घटनाऐं हो रही है तथा घटना को अंजाम देने के बाद एक चिट्ठी मिलती है जिसमें लिखा होता है कि मोहन पिता अमरसिंह हमें 4 किलो चांदी, 12 लाख रूपये दे नही ंतो ऐसे ही फसल नष्ट करते रहेंगे तथा धमकी दी गई है कि उक्त राशि नहीं मिलने पर पुरा गांव जला देंगे। आवेदक ने बताया कि गिरवरलाल एवं मोहन के परिवारों में आपसी विवाद है इसी के चलते गांव की फसलों को जलाया जा रहा है। आवेदक ने आवेदन प्रस्तुत कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें