BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - पेयजल की समस्या को लेकर प्रशासक के नाम प्रकाश नगर के रहवासियों ने दिया ज्ञापन



Nagda(mpnews24)।   प्रकाश नगर क्षेत्र वार्ड क्रमांक 22, 23 में गत 15 दिन से पेयजल व्यवस्था चरमरा रही है जनता परेशान हो रही है। अधिकारी वर्ग सुनी अनसुनी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं पेयजल वितरण का कोई निर्धारित समय भी नहीं है, मटमैला एवं गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, इस गंभीर संक्रमण के दौर कोरोना बीमारी के समय भी नपा के कारण क्षेत्र की जनता 15 दिन से परेशान हो रही है।

उक्त आरोप लगाते हुए प्रकाश नगर क्षेत्र के दर्जनों रहवासियों द्वारा एक ज्ञापन देते हुए नपा पर आरोप लगाया कि नपा द्वारा आज भी पुरानी लाइन में जल वितरण हो रहा है, जबकि पेयजल की नई लाइन में जल वितरण का कोई निर्धारित समय नहीं है प्रेशर भी नहीं होने से पेयजल की पूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में पूर्व प्रशासक एसडीएम को भी अवगत कराया था लेकिन समस्या का हल नहीं होने से जनता परेशान है। वर्तमान में मौसम परिवर्तन एवं गंदा वह मटमैला पानी वितरण होने से खांसी, सर्दी जुकाम आदि का दौर चल रहा है।

नागरिकों ने अनुरोध किया कि आपने एसडीएम एवं नगर पालिका प्रशासन का प्रभार लिया है यहां की 5000 से अधिक जनता आशा करती है कि स्वच्छ साफ और समय का निर्धारण कर पेयजल वितरण कराने का आप तुरंत आदेश प्रदान करेंगे प्रकाश नगर की जनता मौलिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए आपसे आग्रह करती है। ज्ञापन देते समय सीएल वर्मा पूर्व पार्षद, रणवीरसिंह चैहान, नारायणसिंह बेस, रामचंद्र खलोटिया, मोहनलाल चैहान, शांतिदेवी प्रजापत, पूर्व पार्षद फकीरचंद खलोटिया, रामप्रसाद शर्मा, गिरधारीलाल शर्मा, सुरेशसिंह डोडिया, बसंत सैनी, शिवनारायण भार्गव एवं दोनों वार्ड के समस्या ग्रस्त नागरिकगण उपस्थित थे।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं