Home
News
नागदा - सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंकने वाले युवक को नपाकर्मीयों ने दिया गुलाब का फूल कचरा गाडियों में ही कचरा डालने की समझाईश दी
नागदा - सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंकने वाले युवक को नपाकर्मीयों ने दिया गुलाब का फूल कचरा गाडियों में ही कचरा डालने की समझाईश दी
Nagda(mpnews24)। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक लाने हेतु नगर पालिका द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशफाक खान के मार्गदर्शन में शुरूआत कर दी है। इसी कडी में रविवार को शहर के विभिन्न कचरा एकत्रितकरण स्थलों पर समुचित सफाई की गई वहीं सोमवार को कृष्णा जिनिंग परिसर जो कि कचरा स्थल के रूप में दिनों-दिन विकसित होता जा रहा था पर कचरा फेक रहे एक युवक को नपाकर्मीयों द्वारा रोका गया तथा उसे कचरा नहीं फेकने की समझाईश देते हुए गुलाब का फूल भी प्रदान किया गया।नपाकर्मीयों ने कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री परिसर में कचरा फेंकने वाले लक्ष्मीबाई मार्ग के समस्त व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि वह कचरे को व्यवस्थित रूप से नपा की कचरा गाडियों में ही डाले। जिससे की शहर को स्वच्छ रखा जा सके।सोमवार को कचरा डालने वाले युवक के साथ गांधीगिरी करने वाले कर्मचारियों स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे, संदीप चैहान, यश सेन, लक्की सेन, रंजीत, महेश आदि ने शहर के समस्त नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वह शहर को स्वच्छ बनाऐ रखने में सहयोग करें तथा घर, दुकान के कचरे को नपा की कचरा गाडी में ही डाल कर सहयोग प्रदान करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें