BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - कोरोना संक्रमण से शहरवासियों के बचाव हेतु हर संभव प्रयास एसडीएम गोस्वामी द्वारा किये जा रहे मास्क जांच को लेकर टीम का हुआ गठन, अलग-अलग अधिकारियों को दी जिम्मेदारी



Nagda(mpnews24)।   अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी ने नागदा एसडीएम कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही शहर में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की पुरी तैयारी कर ली है। एसडीएम द्वारा प्रशासनिक स्तर पर टीमों का गठन प्रतिदिन शहर में मास्क चेकिंग किए जाने हेतु कई अधिकारियों को तैनात कर दिया है। प्रतिदिन एक अलग अधिकारी को नियुक्त किया गया है जिससे हर दिन नऐ अधिकारी के होने से कोई भी उन्हें पहचान भी नहीं पाऐगा तथा बिना मास्क लगाए शहर में घुमने पर जुर्माना कार्रवाई का सामना करना पडेगा। इसी प्रकार की तैयारीयों से ही शहर कोरोना संक्रमण से बच सकता है।
इन अधिकारियों को किया तैनात
सोमवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गोस्वामी ने आदेश जारी कर नागदा शहर में मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा सामूहिक एकत्रीकरण पर स्पाॅट फाईन हेतु नगर पालिका क्षेत्र के लिए कोरोना स्क्वाड दल का गठन किया जाकर जिन अधिकारियों की ड्यूटी कोरोना स्क्वाड दल के रूप में 6 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो प्रत्येक दो दिवस तक अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। जिन अधिकारियों को स्कवाॅड में शामिल किया गया है उनमें सीडीपीओ महिला बाल विकास विभाग मुकेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक आरके मित्तल सोमवार से मंगलवार को शहर में घुमेंगे तथा स्पाॅट फाईन करेंगे। इसी प्रकार बुधवार-गुरूवार का दायित्व मंडल संयोजक आदिम जाति बीएल परमार, राजस्व निरीक्षक रतनलाल डामोर को सौंपा गया है। शुक्रवार-शनिवार को सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी अरूण दुबे, कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक नागेश दायमा को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
रविवार को तहसीलदार करेंगे स्पाॅट फाईन
इसी प्रकार प्रत्येक रविवार को जबकि व्यापारी संगठनों के आव्हान पर स्वेच्छिक लाॅकडाउन भी रहता है उक्त दिवस पर कार्यवाही के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नागदा राजेन्द्र गुहा को शहर में स्पाॅट फाईन की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही सप्ताहभर दायित्व निभाने वाले विभिन्न अधिकारियों की माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी भी तहसीलदार गुहार पर ही होगी। उन्हें प्रतिदिन की कार्रवाई से अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गोस्वामी को अवगत कराना होगा।
मंगलवार को का किया स्पाॅट फाईन
मंगलवार को एसडीएम द्वारा गठित दल में सम्मिलित अधिकारी श्री वर्मा एवं श्री मित्तल द्वारा नगर पालिका राजस्व विभाग की टीम के साथ बस स्टेण्ड पर दिन भर तैनात रहकर लगभग 81 लोगों का स्पाॅट फाईन किया जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था अथवा दुपहिया वाहन पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान नपा राजस्व विभाग के श्री मीणा, यातायात पुलिस अधिकारी एरन इक्का, मुकेश राठौड आदि भी उपस्थित थे।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं