Nagda(mpnews24)। जिला कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा आदेश जारी कर नागदा अनुविभागीय कार्यालय का दायित्व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा है। यहाॅं पूर्व में पदस्थ अधिकारी पुरूषोत्तम कुमार को खाचरौद का प्रभार दिया गया है।
जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद बुधवार दोपहर को नवागत एसडीएम श्री गोस्वामी ने नागदा का चार्ज ग्रहण किया। हालांकि श्री गोस्वामी पूर्व में भी नागदा में दो बार पदस्थ रह चुके हैं तथा यहाॅं की भोगोलिक, सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों को बखुबी जानते एवं पहचानते है। ऐसे में उनके अनुभवों का लाभ शहर को मिलेगा।नपा प्रशासक के रूप में निभानी होगी दोहरी भूमिका
नवागत एसडीएम श्री गोस्वामी के समक्ष वर्तमान में कई प्रकार की चुनौतीया है जिसमें सबसे बडी चुनौती शहर को कोरोना संक्रमण से बचाना है। वर्तमान में शहर में कोरोना संक्रमण का दायरा निरंतर बढता ही जा रहा है तथा विगत दो-तीन दिनों से 9 एवं 4 संक्रमित मरीज प्रतिदिन जांच में निकल रहे है। ऐसे में स्थानिय प्रशासनिक व्यवस्थाओं को उन्हें चुस्त एवं दुरूस्त करना होगा। इसी प्रकार नगर पालिका के प्रशासक के रूप में भी उन्हें दोहरी भूमिका निभानी होगी। वर्तमान में शहर विकास को लेकर नगर पालिका का रवैया भी काफी सुस्त दिखाई दे रहा है। हालांकि नपा के प्रभारी मुनपा अधिकारी अशफाक खान भी कुछ समय पूर्व ही नागदा में पदस्थ हुए है। शहर में दो युवा अधिकारियों के आने से शहरवासियों में उम्मीद जगी है कि एक बार पुनः शहर विकास की दिशा में अग्रसर होगा वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भी व्यापक तैयारीयों के साथ प्रशासन एक बार पुनः मैदान में दिखाई देगा।
कोविड केयर सेंटर की और देना होगा ध्यान
नवागत एसडीएम श्री गोस्वामी को नागदा शहर के लो सिम्टोमेटिक कोरोना संक्रमितों के लिए शहर में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ कराने की दिशा में कदम उठाने होंगे, क्योंकि अमूमन देखा जा रहा है कि जिला मुख्यालय उज्जैन एवं इन्दौर के अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढती जा रही है। ऐसे में शहर में यदि केयर सेंटर बनता है तो ऐसे मरीज जो लो सिम्टोमेटिक है उनका उचार यहीं किया जा सकेगा। इसके लिए सबसे उपर्युक्त स्थान इंगोरिया रोड स्थित ईएसआई अस्पताल हो सकता है। जहाॅं तमाम प्रकार की सुविधाऐं वर्तमान में उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें