BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - स्नेह द्वारा दिव्यांग बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु इम्युनिटी किट का वितरण किया



Nagda(mpnews24)।   कोरोना के कारण जहाँ बच्चे स्कूलों से दूर है वहीं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संस्था स्नेह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए निरंतर सेवा कार्य कर शहर का नाम गौरवान्वित किया है। लॉकडाउन में स्नेह के संस्थापक पंकज मारू के प्रयासों से प्रदेश के 88 हजार से अधिक दिव्यांगों को राष्ट्रीय न्यास की निरामय स्वास्थ्य बीमा का पंजीयन कर लाभान्वित किया, जिससे दिव्यांगजनों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी।

यह बात लायंस क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष विनयराज शर्मा ने कोरोना से बचाव हेतु लायंस ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना एवं बौद्धिक दिव्यांगों के पुनर्वास हेतु कार्यरत संस्था स्नेह द्वारा आयोजित इम्युनिटी किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
स्नेह की निदेशक डॉ. नैना क्रिश्चियन ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है, बचाव और जागरूगता ही एक मात्र उपाय है। बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को उत्तम आहार के साथ इम्युनिटी किट का सेवन करने से उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता में विकास होगा संस्था स्नेह द्वारा राष्ट्रीय न्यास की दिशा सह विकास केंद्र एवं दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना के 100 बच्चो को च्यवनप्राश के डिब्बे किट के रूप में वितरण किए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लायन निर्मल जैन, लायन प्रशान्त जायसवाल मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम का संचालन स्नेह के परियोजना अधिकारी महेशचंद्र राठौड़ ने किया।
इस अवसर पर मनीष जोनवाल, चंदनसिंह, सुनील गौतम, रंजीता तंवर, रमेश सिलावट, विप्लव चैहान, जीवेन्द्र बिसेन, दीपिका भावसार, हेमलता चैहान, देवकुंवर चैहान, पूजा खेरवार, पप्पू पनोला, गुडिया शर्मा, आशा नामदेव, अभिभावकगण एवं स्नेह के बच्चे आदि उपस्तिथ थे।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं