मण्डीयों को समाप्त कर निजी उद्योगपतियों को बढावा दे रही केन्द्र सरकार
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहां कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये कृषि बील में किसानों को अपनी उपज का न्युनतम समर्थन मुल्य देने का प्रावधान नहीं है। वहीं सरकारी कृषि मण्डीयों को समाप्त कर बडी-बडी निजी कम्पनियों को किसानों की उपज खरीदने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया है जिसके कारण किसानों को उनकी उपज का वाजिब मुल्य नहीं मिल पायेगा। वहीं बडे व्यापारी आवश्यक वस्तुओं के भण्डारण करने की छुट भी प्रदान की गयी है। जिसके कारण व्यापारी अपनी वस्तुओं को मंहगे भाव पर बेचेगा और उसका पुरा बोझ आमजनता पर पडेगा। अभी तक शासन द्वारा न्युनतम समर्थन मुल्य निर्धारित किया जाता था। जिसके चलते किसानों को उनके उपज की एक सुनिश्चित राशी मिल जाती थी। नये कृषि बील में एमएसपी का प्रावधान खत्म होने से निजी कम्पनियाॅं व व्यापारी अपनी मनमाफिक दामों में किसानों से उपज खरीद सकता है। वहीं कोई विवाद होने की स्थिति में किसानों को न्यायालय में जाने का अधिकारी नहीं है। ऐसा इस किसान विरोधी बील में मोदी सरकार द्वारा प्रावधान किया गया है।
खाचरौद एसडीएम को देंगे ज्ञापन
जिसके विरोध में कांग्रेस नागदा-खाचरौद के किसानों के साथ राष्ट्रपति के नाम खाचरौद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पीसीसी सदस्य अनोखीलाल सोलंकी, खाचरौद ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भरावा, नागदा शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, दिपेन्द्रसिंह पंवार, किसान कांग्रेस अध्यक्षगण नागुसिंह गुर्जर, अंतरसिंह तोमर, हिरालाल धाकड, मोहनलाल ठन्ना, निहाल अहमद जाफरी, संतोष बरखेडावाला, मण्डलम् अध्यक्षगण जगदीश शर्मा, मदनसिंह संदला, मांगुसिंह गुर्जर, रमेश लाला पाटीदार, बापुलाल डाबी, फिरोज मंसुरी, सेक्टर अध्यक्षगण ईश्वरसिंह गुर्जर, गंगाराम गुर्जर, पुष्कर संगीत्रा, समरथ धकडोलिया, राजेन्द्रसिंह बंजारी, धारासिंह सुरेल, प्रहलाद मकवाना, माणकदास बैरागी, रवि शर्मा, सरदार पहलवान, जीवन ढोला, नरंिसह गुर्जर, जीवनसिंह सरवना, रामलाल मुकाती, भरत पाटीदार, अर्जुन पहलवान, रमेश चैधरी, भेरूपुरी गोस्वामी, उदयसिंह गुर्जर, राहुल राठौर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, सलीम खांन, गोपाल मकवाना, अर्जुन गुर्जर, मोहन तंवर, नरेन्द्र पटेल, विरमसिंह गुर्जर, कचरू चैधरी, सुरेन्द्रसिंह देवडा, रामचन्द्र पाटीदार, शरिफ पटेल, लाखनसिंह पंवार, बगदीराम गुर्जर, भगवानसिंह गुर्जर, टिकमसिंह पंवार, निलेश गुर्जर, प्रहलाद पांचाल, रतनसिंह आंजना, संजय नंदेडा, निरंजन शर्मा, नारायण मण्डावलिया, तनिष्क छाजेड, शाहरूख खांन, दिनेश ठन्ना, गौरव बुडावनवाला आदि कांग्रेसजनों ने की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें