News
News/block-1
देश विदेश
देश विदेश/block-5
Nagda(mpnews24)। गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आकस्मिक रूप से थोक पटाखा विक्रेताओं के गौदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखा गोदाम पर सुरक्षा संसाधनों की जानकारी ली तथा थोक विक्रेताओं को शासन के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं राजस्व विभाग की टीम चावडा फायर वक्र्स एवं सांवरिया फटाका थोक पटाखा विक्रेताओं के गोदाम पर पहुॅंचे। अधिकारिगण ने पटाखा गोदाम पर घटना-दुर्घटना होने पर क्या सुरक्षा प्रबंध है इसकी जानकारी संचालकों से ली तथा उन्हें हिदायत दी कि शासन के नियमों का हर हाल में पालन करें तथा सुरक्षा के सभी इंतजाम पटाखों के विक्रय के दौरान रखे जाऐं। जांच कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन भी राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाया गया जिसे जिला प्रशासन को प्रेषित किया जावेगा।Nagda(mpnews24)। रविवार की देर शाम को शहर एवं केचमेंट एरिये में हुई झमाझम बारिश के बाद चंबल नदी का जल एक बार पुनः अपने पूर्ण वेग के साथ बह रहा है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर माॅं चंबल ने भी माॅं चामुण्डा का जला अभिषेक सोमवार को किया। चंबल के बढे जलस्तर के चलते सोमवार को पानी मंदिर से होकर गुजर रहा था। जिसके चलते मंदिर के सेवकों द्वारा माॅं चामुण्डा के दर्शन हेतु आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए समीप स्थित छोटी पुलिया पर ही माॅं का दरबार सजा रखा था। नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन दिनभर भक्तों का तांता मंदिर पर लगा रहा तथा श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए।
भक्तों का लगा तांता