BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad
News
News

News

News/block-1

देश विदेश

देश विदेश/block-5

Latest Articles

नागदा - प्रशासनिक अधिकारियों ने किया थोक पटाखा विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण



Nagda(mpnews24)।   गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आकस्मिक रूप से थोक पटाखा विक्रेताओं के गौदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखा गोदाम पर सुरक्षा संसाधनों की जानकारी ली तथा थोक विक्रेताओं को शासन के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा एवं राजस्व विभाग की टीम चावडा फायर वक्र्स एवं सांवरिया फटाका थोक पटाखा विक्रेताओं के गोदाम पर पहुॅंचे। अधिकारिगण ने पटाखा गोदाम पर घटना-दुर्घटना होने पर क्या सुरक्षा प्रबंध है इसकी जानकारी संचालकों से ली तथा उन्हें हिदायत दी कि शासन के नियमों का हर हाल में पालन करें तथा सुरक्षा के सभी इंतजाम पटाखों के विक्रय के दौरान रखे जाऐं। जांच कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन भी राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाया गया जिसे जिला प्रशासन को प्रेषित किया जावेगा।

श्री शिवदुर्गा मंदिर पर आज भव्य महाआरती का आयोजन नवमी पर 11 हजार दीपों से सजेगा मंदिर प्रांगण



Nagda(mpnews24)। दुर्गापुरा स्थित श्री शिवदुर्गा विकास समिति की संरक्षक श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह ठाकुर (बब्बु सरकार) के द्वारा एक लाख रूपये कि लागत से हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है। जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को मंदिर पर भव्य महाआरती का आयोजन रखा गया है। महाआरती के इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर शिकरत करेंगे। सांय 7 बजे होने वाली महाआरती में बतौर विशेष अतिथि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, समाजसेवी जीवनसिंह गुर्जर व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
21 सौ दीपों से सजाया मंदिर
नवरात्रि के प्रथम दिवस मंदिर परिसर को 21 दीपों से सजाया गया। इसी प्रकार यहाॅं पर प्रतिदिन 251 दीप की बढत को नियमित रूप से विशेषकर नवमी पर 11 हजार दीप प्रज्जवलित किये जावेंगें। समिति पदाधिकारियों ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संध्या के समय श्रमदान कर महाआरती का लाभ लेवें।

नागदा - माॅं चामुण्डा का मंदिर एक बार फिर हुआ जलमग्न, नवरिात्र पर लग रहा भक्तों का तांता प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने चंबल तट पहुॅंचे नगर पुलिस अधीक्षक



Nagda(mpnews24)।    रविवार की देर शाम को शहर एवं केचमेंट एरिये में हुई झमाझम बारिश के बाद चंबल नदी का जल एक बार पुनः अपने पूर्ण वेग के साथ बह रहा है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर माॅं चंबल ने भी माॅं चामुण्डा का जला अभिषेक सोमवार को किया। चंबल के बढे जलस्तर के चलते सोमवार को पानी मंदिर से होकर गुजर रहा था। जिसके चलते मंदिर के सेवकों द्वारा माॅं चामुण्डा के दर्शन हेतु आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए समीप स्थित छोटी पुलिया पर ही माॅं का दरबार सजा रखा था। नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन दिनभर भक्तों का तांता मंदिर पर लगा रहा तथा श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए।

भक्तों का लगा तांता
नवरात्रि पर्व के चलते माताजी के दर्शन हेतु भक्तों का सैलाब प्रतिदिन उमड रहा है। सोमवार को भी श्रृद्धालु माॅं चामुण्डा के दर्शनार्थ चंबल तट पर पहुॅंचे तथा उन्होंने माॅं चामुण्डा का पूजन-अर्चन किया। नवरात्रि में नो दिनों तक ही प्रतिदिन माॅं के भक्तों का तांता यहाॅं लगा रहता है।

नगर पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं जायजा
रविवार को केचमेंट एरिया एवं शहर में हुई बारिश के बाद चंबल नदी का जलस्तर बढने की जानकारी लगने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने चंबल तट पहुॅंच कर मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहाॅं पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले माताजी की प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया। श्री रत्नाकर ने जल स्तर बढने के चलते श्रृद्धालुओं के लिए बैरिकेटिंग आदि किए जाने के भी निर्देश दिए जिससे की किसी भी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना न हो।

nagda test news

 nagda news


नागदा - हाथरस में देश की बेटी के साथ की गई दरिंदगी के विरोध में अभिभाषक पहल मंच ने दिया ज्ञापन आरोपीयों को कडी से कडी सजा दिए जाने की मांग की



Nagda(mpnews24)।   अभिभाषक पहल मंच नागदा इकाई के तत्वाधान में अभिभाषकों ने हाथरस में देश की बेटी के साथ आरोपीयों द्वारा की गई दरिंदगी के विरोध में तथा आरोपीयों को कडी से कडी सजा दिए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा को सौंपा।

प्रेषित ज्ञापन में अभिभाषक पहल मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि सम्पूर्ण देश में महिलाओं के प्रति हो रहे (लैंगिक अपराधों) में आये दिन बढोतरी होती जा रही है। वर्ष 2013 में दिल्ली में निर्भया काण्ड हुआ उसके पश्चात महिलाओं के प्रति हो रहे लैंगिक अपराधों के सम्बंध में कानून बनाये गये, लेकिन उसके पश्चात भी महिलाओं के प्रति अपराधों पर अंकूश नहीं लगे।

ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के गांव भुलगढी में 19 वर्षिय बालिका के साथ आरोपीयों द्वारा 14 सितम्बर को जघन्य अपराध कारित किया गया, जिसमें पिडिता के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया तथा उसकी रीढ की हड्डी तोड दी गई व जीभ काट दी गई। इस प्रकार आरोपीगण द्वारा पीडीता के साथ अमानवीय एवं जघन्य अपराध किया गया। पिडिता की 29 सितम्बर को घटना के फलस्वरूप मृत्यु हो गई। आरेापीगण द्वारा जो जघन्य अपराध किया गया है, उसकी अभिभाषक पहल मंच नागदा इकाई घोर निन्दा करती है तथा आरोपीयों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही एवं विचारण कर कडी से कडी से सजा की मांग करता है ताकि भविष्य में महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाओं को रोका जा सके तथा कठोर कानून बनाये जाने की अपील करता है। जिससे ऐसी घटनाऐं सम्पूर्ण भारत वर्ष में ना हो सके।

ज्ञापन में अभिभाषक पहल मंच के समस्त सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मांग की गई कि महिलाओं की सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जावे कि कोई व्यक्ति महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध कारित ना कर सके और उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई घटना की पुनरावृत्ति ना हो तथा महिलाओं को सुरक्षा तत्काल उपलब्ध कराई जावे।

यह थे उपस्थित
ज्ञापन देते समय अभिभाषक अब्दूल पठान, संध्या गोखले, फरीद खान, सुश्री रीना सुयल, कांता सरोज, आदित्यसिंह तंवर, शकेब एहमद, श्रीमती प्रीति जैना श्रीमाल, सुशीला पाल, स्मिता कुमार, श्रीमती माधुरी रघुवंशी, जगतसिंह तिरवार, कृष्णा निषाद, पूर्वी शर्मा, जितेन्द्र सुनेरी, रितेश तिवारी, अजय जूनवाल, एसके साहू, जेपी वाडिया, नाहरू खान, जफर उस्मानी, नदीम कुरैशी, आदित्य उपाध्याय, विष्णु चैहान, प्रेम चावडा, कुतुबुद्दीन कुरैशी आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सुश्री रीना सुयल ने किया एवं जानकारी अभिभाषक पहल मंच जिला सहसंयोजक राजकुमार मिमरोट एडवोकेट ने दी।

नागदा - पूर्व नपाध्यक्ष मालवीय ने एक हजार ठेका श्रमिकों को प्रदान की खाद्यान्न कीट कम्युनिटी हाॅल में हजारों श्रमिकों ने एकत्रित होकर प्राप्त की सामग्री, भाजपा नेता भी थे उपस्थित



Nagda(mpnews24)।   कोई कह रहा है कि महामारी के नियमों का उल्लंघन कर दिया, कोई कह रहा है कि इन्हें कोरोना संक्रमण की फीक्र नहीं, लेकिन एक शख्स जिसे करीब मजदूरों के पेट की आग की फीक्र सता रही थी वह इन सब बातों को दरकिनार कर अपने स्वयं के व्यय पर हजारों ठेका श्रमिकों को खाद्यान्न सामग्री कीट बांटने के लिए आगे आया है। जबकि उन्हीं की पार्टी के ऐसे कई जनप्रतिनिधि हुए है जिन्होंने पाॅंच वर्षो तक सत्ता की मलाई खाई लेकिन जब शहर के नागरिकों के लिए कुछ करने की बारी आई तो वह घरों में दुबक गए। लेकिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय जिन्हें उन्हीं की पार्टी के लोग हाशिये पर पहुॅंचाने में लगे हुए है ने अपनी दृढ इच्छाशक्ति के बल पर ग्रेसिम उद्योग की हठधर्मिता का शिकार 3500 ठेका श्रमिकों की मदद के लिए आगे आए हैं तथा उन्हें 500 रूपये लागत की खाद्यान्न कीट प्रत्येक श्रमिक को प्रदान कर रहे है। ऐसे ही 1000 के लगभग ठेका श्रमिकों को बुधवार को मालवीय द्वारा खाद्यान्न कीट का वितरण नगर पालिका के कम्युनिटी हाॅल में किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में लगभग 1500 से 2000 लोग उपस्थित होने की जानकारी मिली है।
नागदा में उद्योग समूह द्वारा श्रमिकों के साथ की जा रही नाईंसाफी पर सब नेता बडे-बडे दावे करके मगरमच्छ के आंसु बहा रहे थे ऐसे समय में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मालवीय उनके लिए मसीहा के रूप में आकर खडे हुए। ठेका श्रमिकों के चुके-चुल्हे की समस्या पर ध्यान देते हुए लगभग 3 हजार पैकेट बांटने का संकल्प लेकर नागदा नगर में भामाषाह के रूप में स्थापित हुए। कार्यक्रम में पूर्व नपा उपाध्यक्ष सज्जन शेखावत, राजेश धाकड, महेश व्यास, धर्मेश जायसवाल, विजय पोरवाल, हरीश अग्रवाल, दिनदयाल चुकरी, प्रकाश जैन आदि उपस्थित थे।

श्रमिकों की मदद का उठाया बीडा
ज्ञातव्य है कि ग्रेसिम उद्योग समुह द्वारा पिछले दिनों बहुत से श्रमिकों को नौकरी पर नहीं लिया तथा बहुत से अधिकारियों को नौकरी से बाहर भी कर दिया। जिसके चले कई श्रमिकों के परिवार भूखों मरने की स्थिति पर आ गए और ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि कुछ श्रमिक आत्महत्या भी कर सकते है। श्रमिकों को राजनीति से ज्यादा आर्थिक सहयोग की जरूरत इस लाॅकडाउन व छटनी के दौरान थी। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इन श्रमिकों की चिंता नहीं पाली। तीन हजार श्रमिकों पर लगभग 15 हजार आश्रित लोग थे जो कि भूखों मरने की स्थिति में ऐसे समय में पूर्व नपाध्यक्ष मालवीय द्वारा महती भूमिका निभाते हुए नगर पालिका कम्युनिटी हाॅल में तीन हजार श्रमिकों को एकत्रित कर खाद्यान्न सामग्री के पैकेट बांट दिए। मालवीय के इस काम से एक और पिडित जनता में व नगर में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही वहीं स्थापित जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा को प्रभावित करते हुए उनके चिडा रही है।

कल तक बांधा करते थे तारीफों के पूल, अब कर रहे विरोध
मालवीय द्वारा ठेका श्रमिकों को प्रदान की जा रही खाद्यान्न कीट वितरण कार्यक्रम को लेकर उन्हीं की पार्टी के कुछ लोगों द्वारा कोरोना काल में इसे नियमों का उल्लंघन निरूपित किया जा रहा है। जबकि यही लोग जब मालवीय सत्तासीन थे उनके गुणगान किया करते थे, लेकिन सत्ता जाते ही इन्होंने भी रंग बदल दिया तथा पूर्व नपाध्यक्ष मालवीय द्वारा किऐ गए इस शानदार कार्य में महामारी नियमों का उल्लंघन एवं अन्य नियमों की अवहेलना करने की बात कर रहे हैं लेकिन बीते दिनों अन्य नेताओं द्वारा लाॅकडाउन की जिस पर से धज्जियाॅं उडाई गई उसको लेकर उनके मुॅंह से आज तक एक शब्द नहीं निकला। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि नियमों की और देखने के बजाए कभी श्रमिकों के परिवार के मुॅंह की तरफ भी देखें। नियम तोड कर यदि ठेका श्रमिकों के चेहरों पर खुशी आती है तो ऐसे नियम कई बार तोडे जा सकते हैं।