BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - बीमा में दवाईयों की तारीख को मार्कर से काटकर दिया जा रहा, नहीं पता लग रही तारीख



Nagda(mpnews24)।   शहर में श्रमिकों के लिए संचालित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में इन दिनों विभिन्न बिमारियों से ग्रसित श्रमिकों एवं उनके परिजनों को दी जाने वाली दवाईयों पर से एक्सपायरी डेट एवं अन्य तारीखों को मार्कर से काट कर दिया जा रहा है। जिसके चलते दवाईयों का उपयोग करने वालों में इस बात को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है कि वह दवाईयों का उपयोग करें या नहीं ?


मामले में हमारे प्रतिनिधि को ऐसे ही एक श्रमिक जो कि किडनी की बिमारी से ग्रसित है ने बताया कि वह शहर के एक उद्योग में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं तथा आजादुपरा बिरलाग्राम में निवासरत हैं। उन्होनंे बताया कि उन्हें विगत 32 माह से उक्त बिमारी है जिसका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है तथा वह दवाईयाॅं बीमा के माध्यम से लेते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से बीमा अस्पताल द्वारा दी जाने वाली दवाईयों पर से एक्सपाईरी डेट, मेन्युफेक्चरिंग डेट आदि को मार्कर पेन से काट कर दवाईयाॅं दी जा रही है। जिसके चलते उन्हें दवाईयों की तारीखों का पता ही नहीं चल पा रहा है। ऐसे में इस गंभीर बिमारी में वह काफी परेशानी का सामना कर रहे है। उनका कहना है कि उनके द्वारा जिन दवाईयों का सेवन किया जा रहा है वह काफी महंगी होती है, ऐसे में बीमा से ही दवाईयाॅं लेना पडती है, लेकिन दवाईयों पर तारीख काट दिए जाने से उन्हें इस बात का डर सताता है कि कहीं दवाईयाॅं पुरानी तारीख की तो नहीं है। ऐसे में वह आज भी बाजार से हजारों रूपये मुल्य की दवाईयाॅं खरीदने पर मजबूर हो रहे है।

गंभीर बिमारी से ग्रसित श्रमिक ने कहा कि उनके द्वारा मामले की शिकायत 11 सितम्बर को की गई थी लेकिन उक्त संबंध में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में वह महंगी दवाईयाॅं खरीदने पर मजबूर है तथा ज्यादा दिनों तक इतनी महंगी दवाईयाॅ ंक्रय करने की स्थिति में भी नहीं है। पिडित मरीज ने अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगाई है कि उसे समुचित दवाईयाॅं दी जावें।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं