BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - विधानसभा में ऋण माफी न होने की भाजपा नेताओं के दावों की पोल खुली - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।   विधानसभा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के प्रश्न उत्तर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ के अन्तर्गत विधानसभा क्षैत्र के 11,856 किसानों का 44.60 करोड का ऋण माफ किया है।

विधानसभा में मंत्री कमल पटेल ने दिया जवाब
श्री गुर्जर ने बताया कि मंत्रीजी ने विधानसभा में अवगत कराया कि रबि वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत चना फसल के दावों की राशि की गणना प्रक्रिया में है खरीफ 2019 के लिए बीमा कम्पनी को प्रीमियम राशि का भुगतान कर दिया गया है पात्र किसानों को दावा राशि भुगतान का कार्य बीमा कम्पनी स्तर पर प्रक्रिया में है। रबि वर्ष 2018-19 अन्तर्गत चना फसल के दावों की राशि की गणना प्रक्रिया में है। रबि वर्ष 2019-20 के फसल कटाई प्रयोगों के आंकडे संकलन आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है।

क्षेत्र के 11856 कृषकों का 44.66 करोड का ऋण हुआ माफ
श्री गुर्जर ने कहा है कि विधानसभा क्षैत्र नागदा-खाचरौद में 11856 कृषकों का 44.60 करोड का ऋण ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ में माफ हुआ है तथा 5 मार्च को कृषि मंत्री द्वारा 1 लाख तक के तहसील खाचरौद में 2548 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

श्री गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2019-20 में नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षैत्र में आज दिनांक तक अतिवृष्टि एवं बाढ से प्रभावित कुल 41,966 कृषकों को राहत राशि का भुगतान किया गया है। कुल 4927 कृषकों को राहत राशि प्रदान करना शेष है।

भाजपा नेता यदि सरकार नहीं गिराते तो कमलनाथ सरकार द्वारा 2 लाख का कर्ज माफ कर दिया
श्री गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र के कई किसानों के पी.ए. (चालु खाते) की एक लाख तक के ऋण माफ किए गए है वहीं दुसरी ओर एन.पी.ए. (कालातीत खातों) के कई किसानों की 1,99,682 रूपये तक की राशी माफ की गई है। यदि भाजपा नेता यदि सरकार नहीं गिराते तो कमलनाथ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करती तो प्रदेश के सभी किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ कर दिया जाता।
विधानसभा में ऋण माफी के सही जवाब आने पर भारतीय जनता पार्टी के ऋण माफी के वादा खिलाफी की पोल खुल गई है।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं