BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते चंबल का जलस्तर एक फिर बढा, चामुण्डा माता मंदिर हुआ जलमग्न



Nagda(mpnews24)।   शहर में लगातार दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश के चलते शहर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है वहीं चंबल नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ गया है तथा तट पर स्थित चामुण्डा माता मंदिर भी पूर्णतः जलमग्न हो गया है। इसी प्रकार चंबल की छोटी रपट पर भी पानी आ गया है जिसके चलते स्थानिय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रबंधन किए गए है।

लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम
शहर में मंगलवार से ही झमाझम बारिश का दौर प्रारंभ हो गया था। मंगलवार को रूक-रूक कर बारिश हुई वहीं रात्रि में तेज बारिश का दौर भी देखा गया। बुधवार की दोपहर से एक बार पुनः बारिश का दौर प्रारंभ हुआ तो शहर में तेज बारिश हुई। जिसके चलते कई सडकों पर पानी भरा गया। लगातार एक घंटे तक तेज बारिश होती रही तथा रिमझिम बारिश का दौर रात तक चलता रहा।
चंबल नदी आई उफान पर
केचमेंट एरिया एवं शहर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते चंबल नदी एक बार पुनः उफान पर आ गई है तथा चंबल के जल ने चामुण्डा माता मंदिर को पूर्णतः जलमग्न कर दिया है। मंदिर की छत एवं गुंबज ही दिखाई दे रहे है। वहीं माॅं चंबल के उफान को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी नागरिकों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए है तथा छोटी रपट की तरफ किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। यहाॅं जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। यदि बारिश का दौर इसी प्रकार चलता रहा तो निचली बस्तियों में भी जल भराव के आसार बन सकते है।
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं