BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा- सेन समाज की कार्यकारिणी घोषित, देवेन्द्र सेन अध्यक्ष बने

 


Nagda(mpnews24)।   मंगलवार को सेन समाज नागदा की आवश्यक बैठक नारायणी माता मंदिर ओझा काॅलोनी पर आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष देवेन्द्र रामसहाय सेन को मनोनित किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर दुर्गेश गोपीलाल वर्मा, सचिव निलेश मुरारीलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष तेजपाल कन्हैयालाल सेन को नियुक्त किया गया। बैठक में शिवप्रसाद सेन, बुद्धीप्रकाश सेन, संतोष राजोरिया, मुरारीलाल वर्मा, कैलाश वर्मा, निरंजन सेन, सुनील सेन, सुभाष सेन, अजय वर्मा, संजु वर्मा, महेश सेन, ललित वर्मा, सुरेश वर्मा एवं समस्त सेन समाजजन उपस्थित थे।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं