Nagda(mpnews24)। अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी के निर्देश पर कोराना महामारी की रोकथाम के लिए टीम का गठन कर प्रतिदिन मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर स्पाॅट फाईन किया जा रहा है। इसी कडी में बुधवार को पुराने बस स्टेण्ड पर मंडल संयोजक आदिम जाति बीएल परमार, राजस्व निरीक्षक रतनलाल डामोर एवं नपा कर्मचारियों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 47 लोगों के विरूद्ध स्पाॅट फाईन किया गया। कार्रवाई के दौरान नपा कर्मचारी बाबुलाल मीणा, शरद साहु, गोपाल मीणा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कांग्रेस नेताओं ने किया अधिकारियों का स्वागतकोरोना संक्रमण काल में अपनी परवाह किए बगैर शहर के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे अधिकारियों का बुधवार को पुष्पमालाओं से स्वागत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी ने किया। इस अवसर पर बंटी गुर्जर, संदीप चैधरी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें