BREAKING NEWS
latest

728x90

header-ad

468x60

header-ad

नागदा - नपाकर्मी की सेवानिवृत्ति पर स्वागत किया



Nagda(mpnews24)।   नगर पालिका परिषद कार्यालय में कार्यालय सहायक के रूप में विगत 40 वर्षो से अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे नपाकर्मी रमेशचन्द्र योगी द्वारा अपने सेवाकाल पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति पर नगर पालिका कार्यालय में उनका पुष्पमालाओं से स्वागत कर भाईभीनी विदाई दी गई। गौरतलब है कि श्री योगी विगत 40 वर्षो से पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ कार्यालय के कार्यो को संपादित करते आ रहे थे। उनकी सेवानिवृत्ती पर पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, कार्यपालन यंत्री गिरधारीलाल गुप्ता, आबिद अली, नोडल अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी, निलेश रघुवंशी, टाईम किपर रईस एहमद कुरैशी, कुशल पाल यादव, राकेश पंवार, ईश्वरलाल धनवानी, संगीता बैरागी, जितेन्द्र रघुवंशी, इन्दरसिंह डोडिया, प्रकाश मीणा, प्रकाश जैन, प्रवीण जैन, रामसिंह, श्री पटेल, बलराम चैहान, ललीतदास पंथी, जीवनसिंह कुशवाह, विजय निगम, आशीक भाई आदि ने पुष्पमालाओं से श्री योगी का स्वागत किया।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं